मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. यहां से कई जगहों पर ईवीएम खराब होने की शिकायतें आ रही है. जिसके बाद कांग्रेस ने धांधली के आरोप भी लगा दिए हैं. चौंकाने वाली बात ये है कि सिंधिया जैसे दिग्गजों के इलाके में ज्यादा ईवीएम खराब होने की शिकायत आ रही है.
जिसे कांग्रेसी कार्यकर्ता साजिश बता रहे हैं और इन इलाकों में दोबारा मतदान की मांग की जा रही है. खबर है कि शुरूआती दौर में लगभग 70 जगहों पर ईवीएम खराब थी. इसके साथ छतरपुर के ओरछा से एक ऐसी खबर आ रही है जिसने बीजेपी की नीति रीति पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं.
यहां के खरका गांव के दलितों ने पुलिस में शिकायत की है उन्हें दबंगों ने अपने मनसपंद उम्मीदवार को वोट करने के लिए धमकाया और दबाव बनाया. जब उन्होंने इसके लिए मना कर दिया तो उन्हें गोली मारने की धमकी दी गई.
दरअसल इस दलित परिवार को वोट डालने से रोका गया था लेकिन पुलिस की मौजूदगी में इन लोगों ने वोट डाला. आपको बता दें कि जिस अज्जू ठाकुर का दलित जिक्र कर रहे हैं वो बीजेपी कार्यकर्ता बताया जा रहा है. उसपर आरोप है कि उसने कुछ गुड़ों को भी इस काम में लगा रखा था.