एक घंटे के शो बिग बॉस में आपको वो सब नहीं दिखाया जाता है, जो घर वाले पूरा दिन स्पैंड करने के लिए किया करते हैं। घर की लडाईयां, लव सीन, दोस्ती तो एक घंटे के एपिसोड में देख ही लेते हैं, लेकिन एक बहुत ही इंट्रेस्टिंग चीज जो, आप मिस कर देते हैं, वो घर की कंटेस्टेंट अर्शी खान का हॉट डांस। जी हां, अर्शी खान का डांस वीडियो जितना बाहर वायरल होता है, उतना ही वो घर में अपने सेक्सी डांस की अदाओं को वायरल करती है। कभी वो शिल्पा शिंदे के साथ मजाकियां डांस करती हैं, तो कभी सपना चौधरी के साथ सेक्सी डांस करती हैं। लेकिन इस बार जो उन्होंने डांस किया उसमें अर्शी ने अपना टॉप ही खोल डाला।

जी हां, घर में वक्त बिताने के लिए अर्शी खान, आकाश ददलानी, बंदगी कालरा और पुनीष शर्मी गार्डन एरिया में बैठे थे, तभी अर्शी खान डांस करने लगती हैं, जिस तरह वो हर वक्त घर में करती नज़र आती हैं। तभी आकाश भी उनका फुल सपोर्ट करते हैं। वही, अर्शी आकाश के कभी बम पर मारती है, तो कभी उनका शॉर्ट खींचने लगती है। इतना ही नहीं, अर्शी ने आकाश को ठरकी गंजा तक कह दिया।

इसके बाद आकाश भी कहां पीछे रहने वाले थे, अर्शी के साथ मजाक करते वो पहले तो अर्शी से कहते है, कि गोद में बैठ जाएं, इसके बाद वो अर्शी के प्राइवेट पार्ट की तरफ देखने लगते हैं, लेकिन अर्शी कहती हैं- आंखों में देखो। इसके बाद आकाश अर्शी से कहते हैं, कि अपना क्लीवेज दिखा कर डांस कर। बस इसी बात पर आर्शी कहा पीछे रहने वाली थी और खोल दिया अपना टॉप। देखे वीडियो..
आपको बता दें, कि क्लीवेज दिखाने के लिए आर्शी ने अपने टॉप की बटन खोल दी और फिर अपने सेक्सी स्टाइल में डांस करने लगी। जिसके बाद आर्शी थोड़ी देर तक तो, यूही डांस करती रहीं फिर अचानक सलमान खान का डर बता कर, कहने लगी कि अगर हम ज्यादा करेंगे, तो सलमान हमें बहुत मारेंगे और शो से बाहर कर देंगे। जिसके बाद पुनीष और आकाश मिलकर खूब हंसते हैं। वही, खड़ी बंदगी और अर्शी वापस घर के अंदर चली जातीहैं।