बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर का कैटरीना कैफ के साथ कैसा रिलेशन था, ये किसी से छिपा नहीं है, उनका नाम दीपिका पादुकोन के साथ भी जुड़ा। हालांकि अब रणबीर इनसे अलग होने के बाद मीडिया से भी कही गायब से हो गए थे, लेकिन एक बार फिर रणबीर अपने डेटिंग पार्टनर के सााथ स्पॉट हुए हैं और उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस बार उनकी डेटिंग पार्टनर कोई कुंआरी, कमसिन बॉलीवुड की हीरोइन नहीं बल्कि एक बच्चे की मां, पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं।

बॉलीवुड में ‘रईस’ फिल्म में शाहरुख खान की हिरोइन माहिरा खान की बोल्डनेस से सभी वाकिफ है। इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के भले ही बॉलीवुड में ज्यादा चर्चे ना हुए हो, लेकिन अब रणबीर के साथ उनकी ये डेटिंग फोटोज़ आने के बाद वो खूब सुर्खियां बंटोर रही हैं। जीहां, रणबीर कपूर इन दिनों एक्ट्रेस माहिरा खान के साथ स्मोक करते हुए वायरल हो रहे हैं, उनकी फोटो सोशल मीडिया पर इऩ दिनों खूब वायरल हो रही है। अब इन तस्वीरों को देखकर सब यही कह रहे, कि दोनों के बीच अफेयर चल रहा है।
SPOTTED: #MahiraKhan with #RanbirKapoor on the street of New York. pic.twitter.com/6yp4RkQKHX
— Halaat Updates (@halaatupdate) September 22, 2017
बता दें, फोटो से ये अनुमान लगाया जा रहा है, कि ये दोनों न्यूयॉर्क में है और साथ में स्मोक का खूब मजा ले रहे हैं, क्योंकि रणबीर कपूर संजयदत्त की बायोपिक में संजय का रोल निभा रहे हैं, जिसकी शूटिंग के लिए वो जुलाई में न्यूयॉर्क गए थे, वही माहिरा खान भी अपने किसी काम से पहुंची थीं और उन दिनों दोनों ने एक साथ टाइम स्पेंड किया था। बताया जा रहा है, कि ये वायरल फोटोज़ उन्ही दिनों की है।
इससे पहले भी रणबीर कपूर और माहिरा खान को मार्च के महीने में दुबई मे देखा गया था, जहां आयोजित ग्लोबल टीचर प्राइज गाला में दोनों ने रेड कारपेट पर साथ वॉक किया था। दोनों के बीच की केमिस्ट्री को देखकर उसी वक्त से ये कयास लगाए जा रहे थे, कि दोनों रिलेशनशिप में है।

हालांकि दोनों ने ही कहा था, कि दोनों सिंगल हैं और खुश है। इस पर माहिरा खान ने भी साफ तौर पर कहा था, कि वो काम के सिलसिले में गई थीं, और कोई खास वजह नहीं है। आपको बता दें, कि माहिरा खान का 2015 में तलाक हो गया था, उनका एक बेटा है और साल 2011 में पाकिस्तान की बोल फिल्म से उन्होंने डब्यू किया था, पाकिस्तानी टेली शो हमसफर से माहिरा काफी मशहूर हुई है। अब रणबीर के साथ वायरल इन तस्वीरों में पहने हुए माहिरा के कपड़ों की वजह से उसे पाकिस्तान में खूब ट्रोल किया जा रहा है और कई पाकिस्तानी उनके स्मोकिंग पर भी भद्दे-भद्दे कमेंट कर रहे हैं।