सनी लियोनी के बैकग्राउंड से तो सभी वाकिफ है, कि पॉर्न इंडस्ट्री से निकलकर सनी ने बॉलीवुड में अपने कदम रखे है और अपने पति डेनियल का प्यार पाया है और कुछ समय पहले ही एक बेटी गोद ली है, लेकिन इन बातों से तो सभी वाकिफ की है, लेकिन उनके परिवार में उनके भाई के बारें में आपको ज्यादा सुनने को नहीं मिला होगा, कि सनी का एक भाई भी है, जो उन्हें अपनी जान से भी ज्यादा प्यारा है और अब वो शादी के बंधन में बंध गया है। और अपनी बहन सनी जैसी हॉट बीवी ले आए हैं, जी हां हाल ही सनी और उनके पति डेनियल दोनों शादी के फंक्शन में पहुंचे थे, जिसकी वीडियो और फोटो सनी ने हाल ही में शेयर की है।

बता दें, सनी ने अपनी भाभी और भाई कुछ मजाकियां वीडियो भी शेयर की है, जहां साफ तौर पर नज़र आ रहा है, कि सनी भाभी कितनी मजाकिया हैं, सनी ने भाई संदीप वोहरा की शादी की फोटो इंस्टाग्राम शेयर की है, जो इन दिनों खूब वायरल हो रही है। बता दें, कि सनी के भाई संदीप की शादी फैशन स्टाइलिस्ट करिश्मा नायडु से हुई है। जो कि बेहद ही हॉट है।

वैसे तो सनी अपने हॉट और सेक्सी लुक के लिए चर्चा में रहती है, लेकिन अपने भाई की शादी में वो सूट-सलवार मे नज़र आई, जिसमे वो बेहद ही सुंदर नज़र आ रही थी और एक दम पंजाबी लुक में कमाल लग रही थी, सनी ने अपने भाई की शादी पूरी रस्मों और रिवाजों के साथ गुरुद्वारे में की, जो की लॉस एंजेलिस में की गई थी।
सनी लियोनी के भाई संदीप वोहरा यूएस के मशहूर पब ‘किग्स रो गेस्ट्रो’ में बतौर एग्जीक्यूटिव शैफ है, वही सनी की भाई बेहद ही खूबसूरत और दिलचस्प है और सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती है और अपनी कई फोटो शेयर करती रहती हैं।