चुनाव की चर्चाएं जब भी होती है, तो उनमें खड़े होने वाले अतरंगे उम्मीदवारों की बात पहले होती है। चुनाव में कभी कोई आम आदमी खड़ा होता है, तो कोई सेलिब्रिटी। लेकिन इस बार रुस के चुनाव में कुछ अलग ही होने वाला है। क्योंकि चुनावी उम्मीदावारों में इस बार एक पॉर्न स्टार भी खड़ी होने वाली है और वो भी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के खिलाफ। और इसके लिए बाकायदा अभी से ही उसने अपना घोषणापत्र भी जारी कर दिया है।

पहली बार एक एक पॉर्न स्टार ने चुनावी मैदान में ताल ठोंकने का एलान कर दिया है। रुस के अगले साल की शुरुआत में हो रहे चुनाव में अपने नए मुद्दों के साथ चुनाव लड़ने का एलान करने वाली पॉर्न स्टार इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। रुस के वर्तमान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को सभी दलों ने चुनौती दी है। वही, एक्स-पॉर्न स्टार रह चुकी ऐलेना बर्कोवा भी इस बार चुनैतियों के साथ चुनाव में ग्लैमर का तड़का लगाएंगी।

ये वाकई चौंका देने वाली बात है, कि एक पॉर्न स्टार प्रेसिडेंट का चुनाव लड़ना चाहती हैं और महिलाओं को लेकर एक नया नजरिया पेश करना चाहती हैं। बता दें, कि ऐलेना इस चुनाव में खड़ी होने वाली चौथी महिला उम्मीदवार हैं, जो एक मशहूर मॉडल भी हैं। ऐलेना ने इस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा है, कि वो फिल्म निर्माता वेनस्टेन से तंग आ गई हैं, जिसको लेकर वो सभी महिलाओं के लिए नए नियम लेकर आएंगी और लड़कियों के साथ रेप करने वालों को कड़ी सजा देगी।
ये रहे ऐलेना के चुनावी वादे
अगर एलेना चुनाव जातती हैं, तो…
- लड़कियों के लिए 40 सेंटीमीटर से लंबी स्कर्ट पहनने को अपराध माना जाएगा।
- मर्दों को तलाक देने का हक नहीं होगा, क्योंकि तलाक के बाद मर्द तो अपनी जिन्दगी शुरु कर लेता है, लेकिन औरत उसके बच्चे को पालने में पूरी जिन्दगी निकाल देती हैं।
- यौन उत्पीडन करने वाले अपराधी को कड़ी सजा दी जाएंगी, खुलेआम फांसी होगी।
- सेक्स एजुकेशन सभी के लिए अनिवार्य होगा, एक्जाम भी पास करनी होगा।
Demo Pic-Russian election
पहले भी लड़ चुकी हैं चुनाव
ऐलेना मुर्मान्स्क शहर की रहने वाली 32 साल की महिला हैं, जिन्होंने साल 2009 में मेयर पद के लिए चुनाव लड़ा था। लेकिन उस वक्त वो राष्ट्रपति पद के लिए छोटी थी। रुस में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की कम से कम 35 साल उम्र होनी चाहिए।

बर्कोवा ने 2004 में पोर्न फिल्मों की दुनिया में कदम रखा था। इंस्टाग्राम पर उनके करीब 7 लाख फॉलोअर्स हो गए थे। पोर्न फिल्मों के बाद ऐलेना ने एक रियलिटी टीवी शो डोम-2 में कदम रखा था। लेकिन इसके बाद ड्रग्स रखने के आरोप में उन्हें तीन साल की सजा हो गई थी।